
Sheikhpura: शराब के खिलाफ जिले की पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा अलग – अलग टीम बनाकर मंगलवार को छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान के दौरान 7 की संख्या में छापामार दस्ते द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.

जिले के करंडे थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम छापामारी कर तीन शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जिसमे चेवाड़ा प्रखंड के बेलछी गांव के मिथुन मांझी और सुरेश मांझी के अलावा लूतौथ गांव के स्व अवध चौधरी के पुत्र धनेश्वर चौधरी को गिरफ्तार किया गया.


इसी तरह उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व उत्पाद दारोगा मीनू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के हसनगंज मुहल्ले से शराब के नशे में अनिल मांझी और नरेश मांझी और मिंटु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जो कि नगर परिषद क्षेत्र के दरवेशपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. वहीं एक शराबी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया जो कि अरियरी प्रखंड अंतर्गत धनकौल गांव का रहने वाला बताया गया है. गिरफ्तार सभी शराबियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया. जांच के दौरान अत्याधिक मात्रा में शराब सेवन की पुष्टि हुई है. बाद में गिरफ्तार शराबियों को कड़ी पुलिस चौकसी में शेखपुरा कोर्ट भेज दिया गया. जहां कोर्ट के आदेश पर शराबियों से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त किया जायेगा.
