अरविंद बने एक्साइज के स्पेशल पीपी, लोग दे रहे हैं बधाई

Please Share On

Sheikhpura: जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष एवं वरीय अधिवक्ता अरविंद कुमार को राज्य सरकार द्वारा एक्साइज कोर्ट का स्पेशल पीपी बनाया गया है. अरविंद कुमार फिलहाल सिविल मामलों में कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता यानी जीपी के पद पर भी कार्य कर रहे हैं.

जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अरविंद कुमार को विशेष उत्पाद न्यायालय का विशेष अपर लोक अभियोजक के पद पर तैनात किया गया है. स्पेशल पीपी बनाए जाने पर संघ के उपाध्यक्ष चंद्रमौली यादव, पूर्व महासचिव विपिन कुमार, अधिवक्ता राजीव कुमार, निरंजन कुमार, मनोज कुमार, अरुण प्रसाद सिंह, बसंत पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है.



Please Share On