
Sheikhpura:-मामला शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के जमालपुर मुहल्ले का जहाँ एक पिता और दादी के साथ मिलकर सौतेली माँ ने बेटे को बेरहमी से इट पत्थल से मारकर सर फोड़ दिया. पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मिडिया मे वायरल कर दिया.पीड़ित युवक जमालपुर निवासी प्रहलाद महतो का पुत्र गौतम कुमार है.

गौतम की माँ का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया है. जिसके बाद पुत्र को अपने पास लाने के लिए पिता ने पंचायत का सहयोग लिया था.गांव के लोगो ने पुत्र को पिता के पास रहने की अनुमति दिलबाई भी थी.इसके बाद काफी समय तक गौतम ने अपने पिता का खेती बाड़ी में साथ देने के अलावा पढ़ाई भी करता रहा. लेकिन बिगत कुछ दिनों बाद पिता और उसकी दादी ने उसे घर से निकाल दिया.इधर पिता प्रहलाद महतो ने दूसरी शादी भी रचा ली. पिता की दूसरी शादी की भनक ज़ब पुत्र गौतम को लगी तो वो घर


आया और अपने पिता से सवाल पूछा. बस इसी बात से नाराज होकर पिता उसकी दादी और सौतेली माँ चम्पा देवी ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. ज़ब इस से भी मन नहीं भरा तो इट से मारकर गौतम का सर फोड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और शोसल मिडिया मे वायरल कर दिया. गौतम के द्वारा थाना मे शिकायत दर्ज करने की बात भी कही गयी है.हालाँकि समाचार लिखें जाने तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं

पहुंची है. गांव समाज के लोगों का कहना है की पिता द्वारा उसे उसका हक नहीं देने के उदेश्य से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.वही इस सबंध मे गौतम से बात करने पर बताया गया की इस तरह की बारदात पहले भी उसके साथ घटित हो चुकी है. लेकिन पहले वो चुप रह गया लेकिन ऐसे पिता से नाराजगी जताते हुए गौतम ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.