एक और राजद विधायक की सदस्यता समाप्त होने के बाद बिहार में एक बार फिर होगा उपचुनाव तारीख हुआ घोषित

Please Share On

Desk:-बिहार राज्य के गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की सरगर्मी अभी समाप्त भी नहीं हुई थी कि चुनाव आयोग ने बिहार के एक और विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाने की घोषणा कर दी.इस बार बिहार राज्य के कुढ़नी  विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वहां के वर्तमान राजद विधायक की सदस्यता समाप्त हो गई है.चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए तारीखों के अनुसार 5 दिसंबर को वह वोटिंग होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. एक और विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होते ही बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है.

क्या है बजह



बिना यात्रा किए राज्यसभा से लाखों रुपये का भत्ता (एलटीसी) लेने के आरोप में सजा पाए राजद के विधायक डा. अनिल कुमार सहनी की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई. वे मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी से विधायक थे. विधानसभा ने कुढ़नी को रिक्त घोषित कर इसकी सूचना चुनाव आयोग को दे दी ,थी, ताकि सुविधानुसार वहां उपचुनाव हो सके.

सहनी की सदस्यता तीन सितंबर 2022 से समाप्त की गई थी.उसी दिन नई दिल्ली स्थित राऊज एवेंन्यू कोर्ट से उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई, थी. नियमत: उसी दिन उनकी विस सदस्यता समाप्त हो गई थी.

बिना यात्रा किए भत्ता लेने का आरोप

सहनी 2009 से 2018 तक जदयू के राज्यसभा सदस्य थे। 31 अक्टूबर 2013 को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने उनके खिलाफ बिना यात्रा किए भत्ता लेने के आरोप में मामला दर्ज किया था. जांच सीबीआइ को सौंपी गई थी. सीबाआइ ने जांच के दौरान आरोप की पुष्टि की. कुल 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी पकड़ी गई थी. उन पर जाली ई टिकट और बोर्डिंग पास के उपयोग का आरोप भी प्रमाणित हुआ था. अनिल सहनी 2020 में राजद उम्मीदवार की हैसियत से पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते थे. 2019 में उन्होंने पूर्वी चंपारण से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था, जिसे बाद में वापस ले लिया था.

 

Please Share On