
Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला के हनुमान नगर के पास सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक आग लग जाने के कारण पूरा स्कॉर्पियो धू-धू कर जल गया. इस घटना में गाड़ी के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. घटना के संबंध में गाड़ी मालिक बरबीघा नगर क्षेत्र के चंदू कुआं मोहल्ला निवासी गुड्डू

कुमार ने बताया कि वह पहली बार उस जगह पर अपना स्कॉर्पियो खड़ा किए हुए थे. शनिवार की दोपहर अचानक स्कॉर्पियो से उठता धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक दमकल को बुलाया जाता तब तक का स्कारपियो धू-धू कर जलने लगा और देखते देखते राख हो गया. हालांकि बाद में बरबीघा थाना से दमकल को बुलाया गया और आग पर किसी तरह काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर ब्लास्ट होता तो आसपास बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था.


वही गाड़ी मालिक ने आशंका जताई है कि गाड़ी के आगे कचरे में किसी असामाजिक तत्व द्वारा आग लगा दिया गया और उसी आग से स्कॉर्पियो में भी आग लग गई. गाड़ी मालिक ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा.
