
(धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

Sheikhpura:- मगध सम्राट जरासंध की जयंती के अवसर पर रविवार को शेखपुरा शहर में भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली गई.जिला चंद्रवंशी महासभा के बैनर तले निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग हाथो में गदा लेकर शामिल हुए.शोभायात्रा का नेतृत्व चंद्रवंशी महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्रवंशी ने किया.जबकि शोभा यात्रा में कृष्ण चंद्रवंशी , पिंटू चंद्रवंशी , रंजय कुमार


सहित सहित अन्य ने भी भाग लिया.शहर के पटेल चौक से बड़ी संख्या में बाईक और चार चकिया वाहनों के साथ कंधों पर गदा लिए जुलूस में शामिल लोग जयकारा लगाते हुए शहर के खांड पर , कटरा चौक ,चांदनी चौक , वीआईपी रोड , बाईपास रोड होते श्यामा सरोवर पार्क पहुंचे जहां शोभा यात्रा खत्म हुई. शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद श्यामा सरोवर पार्क में स्थित सभागार में जरासंध की 2552 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

जिसमे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार , विधान पार्षद रामबली सिंह ,अति पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.