
Sheikhpura:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट ने डिजिटल क्लासरूम की शुरुआत कर दी है। संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने कहा की वर्तमान समय में ग्राफिक्स माध्यम से किसी भी विषय वस्तु को समझना या समझाना इतना आसान हो जाता है की हर बच्चा बड़े ही बारीकी और रोचक तरीके से विषय वस्तु को समझते है जिससे कमजोर विद्यार्थी का भी परिणाम बेहतर आता है।

ज्ञातव्य हो की यह संस्थान बच्चों के हितों के लिए हमेशा तत्पर्य रहते है ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके इस संस्थान से इस वर्ष लगभग 15 बच्चों का ऐग्रिकल्चर, बीएससी नर्सींग, पारा मेडिकल आदि में नामांकन हो चुका है 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी बायोलॉजी, इंग्लिश विषयों में संस्थान का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। इस वर्ष- 2023-24 में 12वीं बायोलॉजी एवं इंग्लिश विषयों का क्लास 2 जनवरी 2023 से होना शुरू हो जाएगा वहीं पारा मेडिकल आदि का बैच 10 फ़रवरी 2023 से शुरू हो जाएगा


