सरकारी योजनाओं की जांच के लिए बरबीघा पहुंचे केके यादव कार्य की प्रगति पर जताया संतोष स्वास्थ्य विभाग को कड़ी फटकार

Please Share On

Sheikhpura:-सरकार के निर्देशों के आलोक में जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों को जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में भेजा गया. जिलाधिकारी सावन कुमार ने सूचि तैयार कर सभी को भेजा. सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जाँच हेतु पंचायत आवंटित किया गया. जाँच व निरिशन के कम में योजना में किसी भी प्रकार की अनियमितता दिखने की स्थिति में जाँच

प्रतिवेदन मंतव्य के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया है. प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडो में बीज वितरण कार्य एवं कौशल विकास केन्द्र की भी जाँच कर जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है. जिला सूचना व जन सम्पर्क कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डीडीसी को शेखपुरा प्रखंड के कोसरा पंचायत, अनुमंडल पदाधिकारी को शेखोपुरसराय के मोहब्बतपुर पंचायत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को घाटकुसुम्भा के गगौर पंचायत, अनुमंडल लोक शिकायतनेट निवारण पदाधिकारी को बरबीघा के तेउस पंचायत, अमित कुमार वरीय उपसमाहर्त्ता को चेवाड़ा के सियानी पंचायत, सोनी कुमारी, वरीय उपसमाहर्त्ता को गवय पंचायत, डॉ अर्चना कुमारी वरीय उपसमाहर्त्ता को बरबीघा के कुटौत पंचायत, जिला कल्याण पदाधिकारी को अरियरी के कसार पंचायत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को अरियरी के हजरतपुर मड़रो पंचायत आदि आवंटित किया गया है. जिले के लगभग प्रत्येक पंचायत में अधिकारियो को भेजने का काम किया गया है. जाँच और निरीक्षण के बाद देर शाम तक इन अधिकारियो द्वारा प्रतिवेदन सौपने का अनुमान है. उसके बाद इसका अध्ययन के डीएम द्वारा कार्रवाई किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.वही सरकारी योजनाओं का समीक्षा करने बरबीघा पहुंचे केके यादव ने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया. इस दौरानबालाजी उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बैठकर अंचल कार्यालय में चल रहे दाखिल खारिज, इंदिरा आवास योजना आंगनवाड़ी योजना हर घर नल का जल सहित अन्य प्रकार की योजनाओं का विस्तार पूर्वक जांच पड़ताल किया. उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास योजना में लगभग 70% आवास का पूर्ण रूप से निर्माण किया जा चुका है. बरबीघा प्रखंड के एक वार्ड में नल जल योजना छोड़कर सभी जगह स्थिति ठीक-ठाक पाई गई है. इसी प्रकार अन्य विभाग के चुनाव में भी उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया.



Please Share On