
Sheikhpura:-खबर बिहार के शेखपुरा जिले से है , जहां बिहार सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस नीति अपनाते हुए जिलाधिकारी फूल एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं. गुरुवार को सुबह कार्यालय खुलते ही अचानक जिलाधिकारी सावन कुमार जिले के डीआरसीसी भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए.दरअसल जिलाधिकारी

सावन कुमार को पिछले कई दिनों से इस कार्यालय में होने वाले गड़बड़ियां का शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद यह निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यालय खोलने का समय 10:30 बजे था.यहां बच्चे भी आ गये थे जिन्हें एडमिशन से संबंधित कार्य था.वहीं पुछताछ कांउटर एक्टिव नहीं था और यहां के कर्मी सोनी कुमारी अनुपस्थिति पाये गये है. जिसका तत्काल वेतन बंद किया गया और मैनेजर को आदेश दिया गया कि अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. 188 फार्म यहां अभी लंबित है जिसे मैंने आदेश दिया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निष्पादन करें.और पटना विभाग में भी लेटर भेजें ताकि छात्रों को पढ़ाई करने में कोई भी दिक्कत का सामना करना ना पड़े.आपलोगों को ज्ञात हो कि पिछले महीने यहां के मैनेजर को भी मैंने बदला है.


