शेखपुरा में गुरु जी ने कर दिया बड़का कांड.. अश्लील हरकत करते पकड़ाए तो लोगों ने प्राइवेट पार्ट काटने का बना लिया था प्लान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा में होम ट्यूशन पढ़ाने के दौरान 06 एवम 10 वर्षीय छोटी छात्रा के साथ गुरु जी के द्वारा ही अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के पिता ने गुरुजी की सारी करतूत को कमरे में गुप्त कैमरा लगाकर कैद कर लिया. शनिवार की संध्या जब पुनः गुरु जी बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंचे तब स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया. मोहल्ले में खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और शिक्षक की

जमकर धुनाई कर डाली. बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का यह मामला शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के एक मोहल्ले में घटी है.मामले के बाद ट्यूशन पढ़ा रहे शिक्षक को पहले घर से बाहर निकाला गया और फिर सरेआम उसकी पिटाई की गई .आरोपी शिक्षक गौतम केसरी नामक युवक बताया जाता है.आरोपी शिक्षक शहर के ही समीपवर्ती मोहल्ले का है. जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक दोनों बहन छात्रा के घर में ही पहुंचकर उसे ट्यूशन पढ़ाता था .इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा .इसी क्रम में शिक्षक की गलत हरकत की जानकारीनेट छात्रा ने अपने परिजनों को एक सप्ताह पहले दिया. तब उसके माता-पिता पूरी तरह अचंभित हो गया. परिजन ने कमरे में कैमरा लगाकर शिक्षक की हरकत पर नजर रखी, जिसके बाद शिक्षक के काले कारनामे आखिर सामने आ गए. इस क्रम में शनिवार की शाम जब शिक्षक दोनों को पढ़ाने उसके घर पहुंचे तब परिजन और आसपास के लोग शिक्षक को पकड़ लिया और सड़क पर ही धुनाई करने लगे. इस दौरान लोगों की भीड़ बढ़ने लगी.भीड़ में शामिल कुछ लोग गुरु जी के प्राइवेट पार्ट काटने की भी चर्चा कर रहे थे. हालांकि जब तक इस तरह के भिभत्स घटना को अंजाम दिया जाता है तब तक टाउन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ के चंगुल से गुरु जी को छुड़ा लिया और थाने ले कर चली गई. स्थानीय लोगों ने बताया किबालाजी अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो आज शेखपुरा में बहुत बड़ा कांड हो जाता. मौके पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षक की काली करतूत की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि परिजन के फर्द बयान पर शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



Please Share On