
बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के कैमरा बैंक के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दिया. शनिवार को दोपहर में घटी इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बेहोशी की अवस्था में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. इलाज कर रहे

चिकित्सक ने बताया कि महिला का बायां पैर टूटने के अलावा अंदरुनी रूप से गंभीर रूप से चोटिल हो गई है. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. बुजुर्ग महिला की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत छबिलाठिका गांव निवासी 60 वर्षीय चांदो देवी के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक महिला बल विभाग बाजार किसी काम से आई थी. केनरा बैंक के पास टेंपु से उतरने के बाद वह पैदल बाजार की तरफ जा रही थी. उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक चालक ने टक्कर मार दिया. बुजुर्ग महिला को टक्कर मारने के बाद बाइक चालक वहां से भागने में सफल रहा. महिला की स्थिति गंभीर बताई गई है.


