अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने की चपेट में आई छात्रा की जान बाल बाल बची..ट्रक ड्राइवर और खलासी भी निकला नाबालिग

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद क्षेत्र के साकेत मोड़ के पास शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक के नीचे आने से निजी विद्यालय की छात्रा बाल-बाल बच गई.छात्रा को टक्कर मारने के बाद भागने का प्रयास कर रहे ट्रक को स्थानीय पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वही ट्रक की टक्कर से घायल हुई छात्रा को स्थानीय लोगों की मदद से

इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.छात्रा की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगामा गांव निवासी मोहम्मद जफर उद्दीन अंसारी की पुत्री के एरम साहिन के रूप में की गई है.छात्रा बरबीघा शेखपुरा रोड में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा बताई गई है. शनिवार को स्कूल समाप्त होने के बाद वह वापस घर लौट रही थी. उसी समय साकेत मोड़ के पास स्थित सरकारी बस स्टैंड के सामने ट्रक ने छात्रा को टक्कर मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रकनेट चालक ट्रक को लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर मौजूद 112 नंबर की पेट्रोलिंग पुलिस ने खदेड़ कर श्री बाबू चौक के पास पकड़ लिया. मौके से पुलिस ने नाबालिग उप चालक को भी पकड़ कर लिया जबकि ट्रक का चालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि उप चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने के लिएबालाजी उसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया है.घायल छात्रा के द्वारा या उसके परिजन के द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.गौरतलब हो कि ट्रक चालक और उप चालक दोनों नाबालिग के बताए गए हैं.



Please Share On