
बरबीघा:- भारत को अखंड बनाने वाले लौह पुरुष के नाम से विख्यात भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती बरबीघा में सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर पटेल सेवा संघ बरबीघा के द्वारा टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र

कुमार अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी के साथ-साथ कई क्षेत्रीय व प्रखंड स्तरीय नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जदयू नेता राकेश रंजन ने बताया कि इस अवसर पर पटेल सेवा संघ बरबीघा के प्रांगण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति भी लगाई जाएगी. रविवार की संध्या तैयारियों का जायजा लेने के लिए राकेश रंजन के साथ-साथ हम के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण कुशवाहा,पिंकू कुमार, आदर्श विद्या भारती के डायरेक्टर संजीव कुमार, लव कुश प्रसाद जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू प्रसाद सिन्हा,मनीष कुमार सहित अन्य लोग टाउन हॉल बरबीघा पहुंचे.राकेश रंजन ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से टाउन हॉल में
शुरू किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा.


