
बरबीघा:-जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र में लता राज फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक पहल की खूब चर्चा हो रही है. फाउंडेशन के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ बच्चों को साक्षर करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है.पूर्व विधायक सतीश कुमार की पुत्री तथा महिला नेत्री शबनम लता के द्वारा इस मुहिम को चलाया जा रहा है.इस संबंध में शबनम लता ने बताया कि

जिला परिषद चुनाव लड़ने के दौरान ही क्षेत्र के पिछड़ेपन का एहसास हो गया था.उसी समय उन्होंने क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास का वादा किया था जो चुनाव हारने के बाद भी निभा रही है.उनके द्वारा अब तक 13 मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र तथा 11 निशुल्क कोचिंग संस्थान की शुरुआत की जा चुकी है. महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन देकर प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. कोचिंग में शिक्षक रखकर बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी दी जा रही है. रविवार को वेलाव गांव में स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित करके प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं,प्रशिक्षकों तथा शिक्षकों को प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शबनम लता के पति तथा वर्तमान में पटना के एडीएम अजय कुमार, पूर्व मुखिया अनिल कुमार वर्तमान मुखिया रघुनाथ मांझी, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद,ओनमा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.शबनम लता ने उनके इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग करने वाले तमाम लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इसी तरह



साथ देते रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो युवाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की जल्द शुरुआत की जाएगी. वे अपने संबोधन के दौरान एक पल के लिए वह भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की आस लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा था लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. फिर भी मैं जनता के दुख दर्द में हमेशा साथ रहूंगा और आशा करूंगा कि आगे मुझे सेवा करने का मौका मिलेगा.
