खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर मारपीट..चाचा और भतीजा गंभीर रूप से हुआ घायल

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के तेउस गांव में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में मंगलवार को जमकर मारपीट की घटना हो गई. इसमें एक पक्ष से सुभाष यादव जबकि दूसरे पक्ष से शिव हरि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. इसमें एक पक्ष से सुभाष यादव ने बताया कि वह अपने हिस्से का खेत में ट्रैक्टर से जुताई करवा रहा

था. उसी समय उनके गोतिया शिवहरि कुमार, मुरारी कुमार तथा बासुदेव यादव आदि ने मिलकर लाठी डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया. बेरहमी से मारपीट के कारण सुभाष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.वही दूसरे पक्ष से शिव हरि कुमार ने बताया कि सुभाष ज्यादा के साथ उनका खेत का बंटवारा हो चुका है. बटवारा को लेकर पूर्व में हुए मारपीट के कारण सुभाष यादव ने पहले भी प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हाल फिलहाल में दर्ज कराई गई प्राथमिकी को वापस लेने की बात पर ग्रामीणों कीनेट सहायता से बटवारा कराया गया था.लेकिन सुभाष यादव ने बिना प्राथमिकी वापस लिए हुए ही खेत जोतना शुरू किया था. इसी बात का विरोध जब शिवहरि कुमार ने किया तब सुभाष यादव ने शिव हरि कुमार पर कुदाल से हमला कर दिया. इसके बाद मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों से कई लोग जुट कर एक दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल व्याप्तबालाजी है. वहीं मामले को लेकर जयरामपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाई की जाएगी



Please Share On