
बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के तेउस पंचायत अंतर्गत नरसिंहपुर गांव के वार्ड नंबर 16 में नल जल योजना फिर से शुरू हो गई.वही प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने वार्ड से संबंधित सभी मामलों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट मंगलवार को जिलाधिकारी को भेज दिया है. गौरतलब हो कि इस वार्ड में एक दबंग युवक के ऊपर वार्ड सदस्य ने नल जल योजना जबरदस्ती बंद करने का गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे

दिया था.वार्ड सदस्य जोगीराम की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि गांव के ही एक युवक अनिल सिंह के पुत्र निवास कुमार के द्वारा बगल के खेत में पानी जाने को लेकर नल जल योजना बंद कर दी गई थी.दबंग युवक ने मोटर का मेन तार काटते हुए जल मीनार में ताला मार दिया था. युवक की दबंगई की वजह से लगभग 50 घर का पानी बंद हो गया था. गंभीर आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्य द्वारा इस्तीफा देने के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई थी. जिलाधिकारी सावन कुमार ने आनन-फानन में बरबीघा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. जिसके बाद दोनों पदाधिकारी सोमवार को ही जांच करने के लिए नरसिंहपुर गांव के वार्ड नंबर 16 में पहुंचे थे. पदाधिकारियों के पहल पर गांव में फिर से नल जल योजना शुरू हो गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा गया है.मामले पर अंतिम रूप से निर्णय उन्हीं के द्वारा लिया जाएगा


