किसानों के लिए खुशखबरी धान खरीदने के लिए विभाग ने शुरू किया प्रक्रिया

Please Share On

(चतुरानंद मिश्र की रिपोर्ट) नव गठित नगर पंचायत शेखोपुर सराय के नीमी पैक्स गोदाम में मंगलबार से किसानों के खरीफ फ़सल धान की खरीदारी आरम्भ हो चूका है.इसकी जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया की किसानों से खरीफ फसल धान खरीदने से पूर्व गोदाम की सफाई रंग पोताई कर व्यवस्थित कर लिया गया है.मंगलवार के दिन सहकारिता विभाग के

बीसीओ अजीत शर्मा के द्वारा नीमी पैक्स गोदाम में फीता काट कर धान खरीदारी की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया. इस बाबत सहकारिता विभाग के बीसीओ अजीत शर्मा ने बताया की नगर पंचायत नीमी पैक्स गोदाम में 15 नवंबर से धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है. धान को जिस गोदाम में रखा जाएगा उसको सही ढंग से सुसज्जित किया गया है ताकि फसल बर्बाद ना हो सके.किसान अपने खरीफ फसल धान को पैक्स के निर्धारित दर पर भेजनेट सकते हैं.उन्होंने बताया कि सामान्य किस्म के धान 2040 रूपए प्रति क्विंटल और ए ग्रेड के धान को 2060 रूपए प्रति क्विंटल के दर से बेच सकते हैं.आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसानों को अपना धान बेचने के समय वर्ष 22-23 का जमीन की रसीद और एलपीसी लाना अनिवार्य होगा.वही किसानों से धान की खरीदारी 15 नवम्बर से लेकर फरवरी 2023 तक किया जाएगा. इस मौके पर पैक्स के प्रबंधक नवीन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण किसान उपस्थित रहे.



Please Share On