जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी पर लगाया बड़ा आरोप..शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव स्थगित होने के बाद जिले की राजनीति गरमाई

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में जदयू का संगठनात्मक चुनाव बुधवार को शेखपुरा सदर प्रखंड को छोड़कर जिले के सभी पांच प्रखंडों और दो नगर परिषद क्षेत्र में संपन्न हो गया.शेखपुरा सदर प्रखंड जदयू अध्यक्ष का चुनाव स्थगित होने के बाद जिले में राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. जिले के पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष डॉक्टर अर्जुन प्रसाद ने शेखपुरा के पूर्व विधायक तथा वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष

रणधीर कुमार सोनी पर शेखपुरा सदर प्रखंड का चुनाव साज़िशन स्थगित करने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दिया है.बरबीघा में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अर्जुन प्रसाद ने कहा कि शेखपुरा सदर प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव महसार पंचायत के समुदायिक भवन में होना था.बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार और पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद का समर्थित उम्मीदवार देवले गांव निवासी धीरज कुमार उर्फ पिंटू महतो तय समय पर 10:00 बजे अपने सैंकड़ों



महसार के सामुदायिक भवन में प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी का इंतजार करते लोग

समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गए थे.खुद विधायक सुदर्शन कुमार और अर्जुन प्रसाद भी वहां पहुंचे हुए थे.प्रखंड चुनाव पर्यवेक्षक मनोज कुमार तय समय पर पहुंच गए लेकिन प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी प्रमोद कुमार कई घंटों के इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंच पाए. करीब 2:00 बजे तक इंतजार करने के बाद वहां से धीरज कुमार उर्फ पिंटू महतो विधायक सुदर्शन कुमार और डॉ अर्जुन प्रसाद अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए और चुनाव स्थगित हो गया.इसके बाद सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष डॉक्टर अर्जुन प्रसाद ने कहा कि रणधीर कुमार सोनी के दवाब में प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी नहीं पहुंच पाए.यह चुनाव जानबूझकर स्थगित कराया गया ताकि उनके कुनबे का कोई समर्थित

नेट

उम्मीदवार हार ना जाए.उनके जिलाध्यक्ष बनने के बाद जिले में संगठन बुरी तरह से तितर-बितर हो चुका है. जमीनी स्तर पर वे संगठन के लिए काम ना करके सिर्फ हवाबाजी करने का काम कर रहे हैं. संगठन जिला में अब तक सबसे बेहद खराब दौर से गुजर रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय चुनाव होने के बाद जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसमें पूरी संभावना है कि जिला अध्यक्ष की कुर्सी भी बदल जाएगी.उन्होंने कहा कि जदयू पार्टी जमीनी स्तर पर कार्य करने वालों को तरजीह देती है ना कि हवाबाजी करने वालो.उनके इस बयान के बाद शेखपुरा जिले में पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी का पार्टी में रुतबा पर संकट मंडराता दिख रहा है. डॉक्टर अर्जुन प्रसाद ने कहा कि वे जब जिला अध्यक्ष थे तब उन्होंने हमेशा पार्टी के हित में बिना किसी के दबाव में काम किया था. चाहे वह तत्कालीन विधायक गजानंदबालाजी शाही, रणधीर कुमार सोनी आरआर कनौजिया हो या वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार. वहीं उन्होंने कहा कि विधायक सुदर्शन कुमार ने भी कभी उनके कार्यों में यह निर्णय पर हस्तक्षेप नहीं किया था. लेकिन वर्तमान जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी अपने मनमाने रवैए के कारण संगठन में लोकप्रियता खोते जा रहे हैं. पार्टी के सक्रिय साथियों के साथ उनके इस रवैया को लेकर आलाकमान को भी सूचित किया जाएगा ताकि वे इस संबंध में उचित निर्णय ले सकें. पूरे मामले को लेकर पार्टी के जिला निर्वाचि पदाधिकारी ललन कुशवाहा ने बताया कि शेखपुरा सदर प्रखंड के प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी का परिवार में अचानक किसी का तबीयत खराब होने की वजह से वे चुनाव में शामिल नहीं हो पाए.

Please Share On