पड़ोसी युवक के प्यार में पड़कर लड़की हुई सात माह की गर्भवती..राज खुली तो ग्रामीणों ने शादी करवा कर गांव से बाहर निकाला

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गुरुवार को रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है.घटना के बारे में जिसने भी सुना दांतो तले उंगली दबा लिया.दरअसल रिश्ते में भतीजा लगने वाला लड़का का अपने ही फुआ पर दिल आ गया. पड़ोस में रहने वाले दोनों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों के बीच अवैध रिश्ते तक कायम हो गए.

गुरुवार को जब मामले का भंडाफोड़ हुआ तब पूरे गांव में सनसनी मच गई.दरअसल जबतक प्रेम प्रसंग का मामला उजागर हुआ तब तक लड़की सात माह की गर्भवती हो चुकी थी.गर्भवती लड़की भी नाबालिक बताई गई है. वह लड़का ग्रेजुएशन में पढ़ने वाला एक छात्र है.मामले की जानकारी मिलते ही गांव के तमाम समाजसेवी और बुद्धिजीवी लोग भड़क गए और दोनों को पंचायत में बुलाया गया. सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि गांव में इससे ज्यादा शर्मसार कर देने वाली घटना आज तक नहीं हुई.गांव की भीड़ युवक को बेरहमी से मारपीट करने केनेट लिए उतारू हो गई थी.इधर सूचना मिलते ही जयरामपुर थाना के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.हालांकि जयरामपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने गांव पहुंचने संबंधी बातों से इनकार किया है. गांव के मुखिया पति के पहल पर समझौते के लिए कई समाजसेवियों को आगे लाया गया.इसके बाद समाजसेवियों ने निर्णय लिया कि दोनों की शादी करवा कर गांव से बाहर कर दिया जाए.तुरंत पंडित जी को बुलाया गया और गांव के ही सूर्य मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई. ग्रामीणों के द्वारा दोनों को अगले ही दिन गांव छोड़ने का फरमान सुनायाबालाजी गया है. ग्रामीणों के अनुसार चुके दोनों आपस में रिश्तेदार है.दोनों का घर एक ही जगह स्थित है. ऐसे में सामाजिक हित को देखते हुए दोनों को गांव में रहने देना उचित प्रतीत नहीं होता है. जो भी हो यह प्रेम कहानी बरबीघा में चर्चा का विषय बना हुआ है



Please Share On