बरबीघा में देवर के डर से रात भर कमरे में बंद रही महिला..बेटियों को बाल्टी में कराया बाथरुम रोकर सुनाया पुलिस को दर्द

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलाव पंचायत के किशनपुर गांव में दबंगई का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.दरअसल इस गांव में एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ दबंग देवर के डर से रातभर कमरे में बंद रही.धारदार हथियार लेकर देवर अपनी भाभी और भतीजियो को मार देने के लिए आतुर था.किसी तरह सुबह होने पर जान बचाकर महिला बेटियों को लेकर बरबीघा थाने पहुंची. पुलिस को रो-रो कर अपना दर्द सुनाते हुए

महिला ने बताया कि साहब बचा लीजिए नहीं तो मेरा देवर मेरी हत्या कर देगा.रात भर उसके दर से कमरे में बंद रहा हूं. डर के मारे बाथरूम लगने पर बेटियों को बाल्टी में बाथरूम कराना पड़ा.पति और एक छोटा बेटा चेन्नई में रहकर मजदूरी करता है.एक महीना पहले ही पिता-पुत्र महिला और तीन नाबालिग बच्चियों को छोड़कर प्रदेश में मजदूरी करने के लिए घर से गए है. हालांकि मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने तुरंत गांव के चौकीदार को तलब किया और मामले की पूरी जानकारी देने के लिए कहा. पुलिस महिला की पहचाननेट किशनपुर गांव निवासी कंचन कुमार की पत्नी संगीता देवी बताई गई है.संगीता देवी ने मारपीट करने का आरोप अपने ही सगे देवर पर लगाया है. महिला ने एक अन्य आरोप लगाते हुए बताया कि बंटी चौहान अपनी पत्नी की भी हत्या कर चुका है. बंटी चौहान लगातार महिला को धमकी देता है कि जैसे अपनी पत्नी को मार दिया उसी तरह तुम को भी मार देंगे.झगड़ा का कारण संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. महिला ने बताया कि बंटी चौहानबालाजी मुझे और मेरी बेटियों को घर से बाहर कर देना चाहता है. घर से बाहर नहीं होने पर इस तरह की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सत्य पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी



Please Share On