
Barbigha:- शेखपुरा जिले में एक बार फिर से थैला काट गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. जिले भर में बैंकों के पास मंडराते ये गैंग भोले भाले लोगों को निशाना बनाकर मौका मिलते ही चुना लगा देते हैं. शुक्रवार को भी बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसा निकाल कर जा रहे एक रिटायर्ड आर्मी के

जवान का थैला काटकर ₹100000 निकाल लिया गया. पीड़ित की पहचान बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत अंतर्गत नागडीह गाँव निवासी स्वर्गीय विशेश्वर प्रसाद के पुत्र महेंद्र प्रसाद के रूप में किया गया है.पीड़ित ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ₹200000 निकालकर थैला में रखकर नगर क्षेत्र में ही स्थित बैंक ऑफ इंडिया में स्थित दूसरे खाते पर जमा कराने के लिए जा रहे थे. बैंक ऑफ इंडिया में पहुंच कर जैसे ही ही थैला खोला तो फटा हुआ देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई. थैले में रखा हुआ ₹100000 गायब पाया गया है जबकि ₹100000 सुरक्षित बच गया. मामले को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया.पीड़ित को शक है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैंपस में ही किसी ने थैला काट कर चुपचाप उनका पैसा निकाल लिया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सत्य पाया जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. बताते चलें कि 2 दिन
पूर्व शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के चांदनी चौक के पास स्थित एक बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे एक बुजुर्ग का भी थैला काटकर लाखों रुपया निकाल लिया गया था.


