बरबीघा में अतिक्रमणकारियों पर जमकर गरजा बुलडोजर दुकानदारों में हड़कंप

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर नगर परिषद की कार्रवाई लगातार जारी है.दूसरे दिन शुक्रवार को भी व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई फुटपाथी दुकानदारों का सामान जप्त करते हुए लगभग ₹7000 का जुर्माना भी वसूल किया गया. लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के ठीक

सामने सड़क के किनारे लगाई गई अवैध दुकानों पर नगर परिषद का बुलडोजर जमकर गरजा. हालांकि इस दौरान कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में आक्रोश भी देखा गया. दुकानदारों ने बताया कि एक निजी आदमी के द्वारा जमीन अपना होने का दावा कर कर प्रत्येक दुकान से ₹800 प्रत्येक महीना वसूल की जा रही थी.दूसरी तरफ नगर परिषद के ठेकेदार को भी ₹15 प्रत्येक दिन दिया जा रहा था.इसके बावजूद उनकी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया गया जिससे वे लोग काफी आहत हैं. वहीं थाना चौक के पास अतिक्रमण चलाने के कुछ देर के बाद ही फिर सेबालाजी दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर एक ही दिन दूसरी बार कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों का सामान भी जब्त कर लिया गया.दरअसल पदाधिकारियों के वहां से हटने के थोड़ी देर के बाद ही फिर से सड़क पर दुकानें लगा दी गई थी. इसके बाद फल और सब्जी बेचने वाले फुटपाथी दुकानदारों ने नगर परिषद से स्थाई व्यवस्था कर देने की फिर से मजबूती से मांग कर दी.



Please Share On