
Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में धीरे-धीरे युवा साइबर अपराध की जाल में फंसते चले जा रहे हैं.जल्दी धनवान बनने की लालसा में शॉर्टकट पकड़कर सैकड़ों युवा अब इस अपराध की दुनिया में कदम रख चुके हैं. घर बैठकर ही देश और प्रदेश के लोगों को सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यम के जरिए लाखों का चूना लगाने से बाज नहीं आ

रहे हैं. शुक्रवार को भी इसे साइबर अपराध के मामले में गुजरात पुलिस ने शेखपुरा से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.शेखपुरा कोर्ट में पेश करने के बाद गुजरात पुलिस तीनों को अपने साथ लेकर चले गई. गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी स्कूटी की एजेंसी दिलाने के नाम पर गुजरात के रहने वाले एक शख्स से 28 लाख रुपए की ठगी कर लिए थे. जानकारी देते हुए गुजरात से आए राजकोट के इंस्पेक्टर जीबी डोडिया ने बताया कि राजकोट के एक व्यवसाई से ₹2800000 की ठगी की गई थी. तीनों ने गलत तरीके से मिलकर खाते पर ही पैसे मंगा लिए थे. गिरफ्तार किए गए दो साइबर अपराधी जिले के कुसुंभा ओपी अंतर्गत बेलदरिया गांव के जबकि एक शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के खंडपर मोहल्ले का रहने वाले बताए गए हैं.इसमें से बेलदरिया गांव के धनेश्वर बिंद के पुत्र अनिल बिंद तथा विनोद बिंद का पुत्र सत्येंद्र बिंद
जबकि खांड पर मोहल्ला निवासी उमा महतो के पुत्र अविनाश कुमार शामिल है. तीनों को गुजरात पुलिस ने अनुसंधान के बाद बैंक खाता और मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.


