
बरबीघा:-शेखपुरा जिला नियोजन इकाई के तरफ से बरबीघा प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया. बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य सहित कई समाजसेवी व स्थानीय लोगों ने भाग लिया.बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को नियोजनालय के तरफ से लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस संबंध में जिला कौशल प्रबंधक सुभाष कुमार ने बताया कि

प्रतिनिधियों को नियोजन से संबंधित जानकारी देने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजना के बारे में जानकारी फैलाना है. जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने पंचायतों में नियोजन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों के बारे में युवाओं को अवगत कराएं. बैठक में जनप्रतिनिधियों को कुशल युवा कार्यक्रम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना जॉब कैंप सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई. दिसंबर महीने में भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के इस्लामिया उच्च विद्यालय में नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा.इसमें लगभग एक दर्जन प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेगी जहां युवाओं को उनके स्किल के आधार पर नौकरी प्रदान की जाएगी. अधिक से अधिक युवाओं तक नियोजन मेला का बारे में जानकारी पहुंच सके इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है. मौके पर एमजीएनएफ अंकित आनंद जिला
कौशल विशेषज्ञ रोहित राज मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह, सुधीर सिंह, पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार, प्रकाश कुमार, अवधेश कुमार, लक्ष्मी पासवान, मुखिया हरेंद्र राउत प्रखंड कौशल विकास केंद्र के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.


