
Barbigha:-दहेज की खातिर एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी को दूसरे व्यक्ति के यहां बेच देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.घटना में गायब हुई नवविवाहिता का कुछ अता पता भी नहीं चल रहा है. स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद पीड़िता की मां द्वारा कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था.जिसके आधार पर बरबीघा थाना में शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने

जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.मामले को लेकर बरबीघा प्रखंड के काजीफत्तूचक गांव निवासी विनय चौधरी की पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि उसने अपनी पुत्री लक्ष्मी कुमारी की शादी अरियरी प्रखंड के लटकाना गांव निवासी ब्रह्मदेव चौधरी के पुत्र छतीस चौधरी के साथ इसी वर्ष फरवरी महीने में किया था. शादी के वक्त बरात खर्च के नाम पर ₹100000 और ₹50000 का जेवर तथा कपड़ा आदि दिया गया था. लेकिन शादी के एक महीने बाद ही ससुराल वालों ने एक लाख रुपया अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए नवविवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ईट भट्ठा पर मजदूरी करने वाले नवविवाहिता के माता-पिता ने मजदूरी करके सिर्फ शेष एक लाख रुपया चुका देने की बात पुत्र के ससुराल वालों को कह मजदूरी करने के लिए हरियाणा चले गए थे.जून में वापस आने के बाद माता पिता ने अपनी पुत्री लक्ष्मी कुमारी का खोज खबर लेने उसके ससुराल पहुंचे. पुत्री के ससुराल में ताला जड़ा हुआ पाया गया और सभी लोग वहां से फरार बताए गए. जांच पड़ताल में पता चला कि नवविवाहिता के पति ने अपनी पत्नी को जबरन एक लाख की खातिर लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत परमडीह गांव निवासी गुड्डू चौधरी के पुत्र पंकज चौधरी के यहां लक्ष्मी कुमारी को
बेच दिया है.इसके बाद लक्ष्मी कुमारी के माता-पिता पंकज चौधरी के घर पहुंचे लेकिन वहां भी ताला लगा हुआ पाया. इसी दरमियान 19 जून को पंकज चौधरी की मां गायत्री देवी ने लक्ष्मी देवी के मां सुनैना देवी के मोबाइल पर फोन करके लक्ष्मी कुमारी की मृत्यु हो जाने की बात कह फोन काट दिया. इसके बाद लक्ष्मी कुमारी के माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई.मामले को लेकर पीड़ित माता-पिता बरबीघा थाना भी पहुंचे थे. लेकिन उस समय पुलिस ने किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं किया जिसके बाद दोनों ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था.माता-पिता ने आशंका जताई है कि उसकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी की हत्या कर उसकी लाश को गायब कर दिया गया है. वही प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


