शेखपुरा में जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव हुआ स्थगित..हेराफेरी की जताई गई थी आशंका

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जदयू में चल रहा सह और मात का जारी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है.शनिवार को फिर से आलाकमान तक शिकायत पहुंचने के बाद रविवार को होने वाला जदयू का जिला अध्यक्ष का चुनाव स्थगित हो गया.पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू जिलाध्यक्ष के चुनाव में हेराफेरी की पूरी संभावना जताई

जा रही थी.ना तो चुनाव का स्थल तय हो पाया था ना ही पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी पार्टी कार्यकर्ता का फोन उठा रहे थे. आनन-फानन में इस बात की शिकायत पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश लेवल तक सीधे तौर पर पहुंचा दी गई.इसके बाद पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से रविवार को होने वाला शेखपुरा जिला में जदयू अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया.इससे पहले कार्यकर्ताओं की शिकायत पर घाटकुसुम्भा और शेखपुरा सदर प्रखंड का चुनाव स्थगित हो चुका है. प्रखंड स्तरीयबालाजी चुनाव के बाद सीधे तौर पर जिला अध्यक्ष का चुनाव होना था.जिसकी तैयारी पक्ष और विपक्ष के द्वारा चल रही थी. पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद ने कुछ दिन पहले ही वर्तमान जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी को सीधे तौर पर चैलेंज करते हुए आगामी जिला अध्यक्ष के चुनाव में बदलाव की पूरी संभावना होने की बात कहकर पहले ही राजनीति गरमा दी थी.आलाकमान के पास पार्टी जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर जो बातें पहुंचाई गई उसमें पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचननेट पदाधिकारी एक खास व्यक्ति के दबाव में आकर काम कर रहे हैं. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को नाराज ना करके पूरी पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से जिला अध्यक्ष का चुनाव कराएगी.अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी में जारी बगावत के बीच वर्तमान जिला अध्यक्ष की कुर्सी बचती है या कार्यकर्ताओं की नाराजगी का उन्हें कोप भाजन बनना पड़ता है.हालांकि शेखपुरा के पूर्व विधायक रहे वर्तमान जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी को मात देना विपक्षी के लिए इतना आसान काम भी नहीं होगा.लेकिन पार्टी के अंदरूनी कार्यकर्ताओं से जो बातें क्षण कर आ रही है उससे यह साफ प्रतीत होता है कि पार्टी में बदलाव होने की पूरी संभावना है



Please Share On