बरबीघा में तीसरे दिन भी गरजा बुलडोजर मचा रहा हड़कंप..फल विक्रेताओं ने किया उपद्रव

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार तीसरे दिन भी चलाया गया.तीन दिनों तक चेतावनी जारी करने के बाद भी दुकान के आगे किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाने वाले दुकानदारों पर बुलडोजर भी चलाय गया.हालांकि भनक लगते ही कुछ लोग अपनी अपनी दुकाने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने से पहले ही सड़क पर से हटा चुके थे.शनिवार को बरबीघा थाना के ठीक सामने स्थित आधा दर्जन फल

दुकानदारों के ऊपर बुलडोजर चलाया गया.ये लोग अवैध तरीके से दुकान से दस फीट आगे तक लोहे का खंभा गाड़ कर उस पर करकट देते हुए दुकान आगे बढ़ाएं हुए थे. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि तीन दिन पहले सभी को चेतावनी दी गई थी.इसके बावजूद इन लोगों के द्वारा अतिक्रमण वाले भाग को हटाया नहीं गया था.हालांकि इस दौरान कुछ फल विक्रेताओं ने उपद्रव भी किया जिसके बाद नगर कर्मियों के साथ थोड़ी बहुत कहासुनी भी हो गई.बाद में मौके पर मौजूद पुलिस बलबालाजी और दंगा नियंत्रण फोर्स ने स्थिति पर नियंत्रण पाया और तब जाकर अतिक्रमण को हटाया जा सका. बताते चलें कि गुरुवार से ही शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा है. थाना चौक,पुरानी शहर बाजार, पोस्ट ऑफिस के पास, महुआतल, फैजाबाद रोड, सरकारी अस्पताल के निकट अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दर्जनों अवैध दुकानों को हटाया जा चुका है.दूसरी तरफ पुराना प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने सड़क पर अवैध रूप से दर्जनों गाड़ियां दिलनेट भर खड़ी रहती है.जिस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.यहां तक कि सरमेरा और मोकामा जाने वाली बस भी बस स्टैंड की बजाए सड़क पर से ही खुलती है.सड़क के एक तरफ बस और दूसरी तरफ से कई दर्जन टेंपू ई-रिक्शा खड़ी रहती है. जिस वजह से वहाँ भी अफरातफरी की स्थिति बनी रहती है.सड़क पर अवैध रूप से महीनों तक बस या गाड़ी खड़ी करने वाले गाड़ी मालिकों पर ना तो परिवहन विभाग संज्ञा लेता है न ही नगर परिषद लेता है. नगर परिषद बरबीघा को इस बिंदु पर भी विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है.ताकि सही मायने में अतिक्रमण हटाओ अभियान सफल हो सके.



Please Share On