बरबीघा में संध्या होते ही बाइक सवार युवक को लूटने का प्रयास दो लुटेरे धराए एक फरार

Please Share On

बरबीघा:-मेंहुस-बरबीघा रोड में भदरथी गाँव के मोड़ के पास संध्या होते ही बदमाशों द्वारा बाइक सवार एक युवक को लूटने का प्रयास किया गया.लेकिन युवक की सूझबूझ के कारण दो लुटेरे पकड़े गए जबकि एक भागने में सफल रहा.पीड़ित युवक की पहचान कुसेढ़ी गांव निवासी शुभकांत सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मुकेश कुमार ने बताया कि उसके पिता मेंहुस गांव बरतुहरी के लिए गए हुए थे.पिता को आने में

लेट हुई तो संध्या 7:00 बजे के आसपास वह उन्हें लेने के लिए बाइक से मेहूस गांव जा रहा था.उसी समय एक अन्य बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरे उनका पीछा करते हुए आए और भदरथी गांव के पास उन्हें घेर लिया.इसके बाद तीनों ने मुकेश कुमार के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल नगदी और गाड़ी छीन लिया.जैसे ही तीनों लुटेरे आगे बढ़ने का प्रयास किया मुकेश कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों की गाड़ी की चाबी छीनकर फेंक दिया.मुकेश कुमार ने इसके बाद शोर मचाना शुरू किया. लुटेरे से हाथापाई केबालाजी दरमियान उसे रोड में चलने वाला एक यात्री बस भी वहां पहुंच गया जिसके बाद कई लोग वहां जुट गए. इसके बाद मुकेश कुमार की गाड़ी छोड़कर तीनों लुटेरे अपनी गाड़ी को दूसरी चाबी से चालू कर भदरथी गाँव की तरफ भाग निकला.भदरथी गांव के कुछ ग्रामीणों के पहचान पर ही लुटेरे को पकड़कर मौके पर पहुंची केवटी ओपी थाने के हवाले कर दिया गया. पकड़े गए लुटेरों की पहचान अशोक राम के पुत्र कन्हैया कुमार जय राम महतो के पुत्र धर्मराज कुमार जबकि फरहान लुटेरे की पहचान बंसी राम के पुत्र गौतम राज के रूप में की गई है. मुकेश कुमार ने तीनों केनेट विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत थाने में दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हो कि इस रोड में इससे पहले भी कई बार छिनतई की घटना हो चुकी है.



Please Share On