बर्खास्त अकाउंटेंट की पत्नी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी पर लगाया सनसनीखेज आरोप..घुस नहीं देने पर नौकरी से निकाला..घूस देने का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्ति अकाउंटेंट राहुल कुमार का मामला एक बार फिर से सोशल मीडिया पर गरमा गया है.राहुल कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेश कुमार पर कई सारे सनसनीखेज आरोप लगाकर सनसनी मचा दिया है. आरोप से संबंधित खबर कई अखबारों में मंगलवार को प्रमुखता से छापी गई है.धर्मेश कुमार के ऊपर कोडबर्ड में घुस के तौर पर बीस हज़ार की राशि मांगने तथा कमीशन की राशि नहीं देने पर नौकरी से बर्खास्त करने संबंधी कई आरोप लगाए गए हैं.इसमें तत्कालीन पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार की

संलिप्तता होने का भी आरोप लगाया गया है.बताते चलें कि राहुल कुमार को सितंबर महीने में अपनी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज के जरिए लगभग इकतीस लाख रुपए का हेराफेरी करने का आरोप लगाकर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.यह करवाई जिलाधिकारी के जांच-पड़ताल के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा की गई थी.अब राहुल कुमार की पत्नी मोना कुमारी ने जिला पंचायती राज विभाग बिहार, निगरानी विभाग, ग्रामीण विकास मंत्री सहित प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय तक आवेदन देकर उचित जांच पड़ताल कर न्याय देने की गुहार लगाई है. मोना कुमारी ने बताया कि मेरे पति के ऊपर आरोप लगाया गया कि राहुल कुमार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी के नाम से संचालित दुकान मां शीतला इंटरप्राइजेज के माध्यम



घूस मांगने और देने का वायरल हुआ स्क्रीनशॉट का फोटो

से अवैध तरीके से राशि का भुगतान किया गया है.जबकि किसी भी प्रकार का वित्तीय भुगतान संबंधित पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव के डोंगल से होता होता है.लेखापाल का कार्य इस संबंध में तकनीकी सहयोग प्रदान करना होता है. ऐसे में मेरे पति लेखापाल राहुल कुमार पर लगाया गया आरोप निराधार प्रतीत होता है.चुकी मेरे पति को मिलने वाले वेतन में परिवार का गुजर बसर करना संभव नहीं था. ऐसे में मैंने एक दुकान खोल कर अपनी आजीविका को सुदृढ़ करने का प्रयास किया था. जिस पर निराधार आरोप लगाकर मेरे पति को ही नौकरी से बर्खास्त कर दिया.मोना कुमारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी पर दुकान जांचने के नाम पर कई बार घूस मांगने का भी आरोप लगाया है.यही नहीं एक बार उनके दिए गए अकाउंट नंबर( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पटना पाटलिपुत्र ब्रांच के खाता संख्या 30224290878)पर ₹20000 फोन-पे के माध्यम से भी 20 मई 2022 को भेजा गयाबालाजी था.आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद जून से जब मैंने घुस देना बंद कर दिया तब गलत ढंग से मां शीतला इंटरप्राइजेज पर आरोप लगाकर मेरे पति को नौकरी से हटा दिया गया.जबकि जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मां शीतला इंटरप्राइजेज के माध्यम से किए गए अन्य भुगतान के बारे में उनके मौखिक आदेश पर पहले से जानकारी उनको व्हाट्सएप पर दी जा रही थी.लेकिन उस समय किसी प्रकार का कोई कार्यवाई नहीं किया गया था.वही इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके खाते पर भेजे गए ₹20000 के राशि के बारे में मेल कर के अपने बैंक के मैनेजर को संदिग्ध बताते हुए जांच करने के लिए कहा गया है.हालांकि जब मीडिया कर्मी ने पूछा कि कब कहा गया तब उस पर उन्होंने चुप्पी साध लिया.वही मोना कुमारी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पति की नौकरी जाने के बाद निराधार और मनगढ़ंत आरोप मेरे ऊपर लगाया जानेट रहा है.दूसरी तरफ राहुल कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर भी कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना सहित अन्य प्रकार का धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल यह मामला जांच का विषय है. देखना है कि क्या इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच होती है या नहीं.

Please Share On