बरबीघा:-विभिन्न प्रकार के प्रतियोगात्मक परीक्षाओं में सफलता का पर्याय बन चुका आदर्श विद्या भारती स्कूल बरबीघा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा का आशातीत रिजल्ट आने के बाद विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों , शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच उत्साह एवं खुशी का माहौल छा गया.नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर स्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार
के लिए गर्व है.यह बिहार विद्यालय बोर्ड के द्वारा संचालित एकमात्र अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है.प्रारंभिक परीक्षाफल में स्थानीय आदर्श विद्या भारती से 113 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर पूरे राज्य के लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है. परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया. समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजीव कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए निष्ठा पूर्वक दृढ़ संकल्पित भावना से प्रयास करने की सलाह दी.उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा को ही विद्यार्थी जीवन का रीढ़ बताया. बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं जिसे किसी भी रूप में ढाला जा सकता है. विद्यालय प्रबंधक के द्वारा उपस्थित शिक्षकों , अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को ऐसी शानदार सफलता के लिए बधाई दिया गया.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सत्यजीत पटेल ने अभिभावकों को विद्यालय के प्रति विश्वास, शिक्षकों की लगनशीलता एवं विद्यार्थियों की कठिन मेहनत की भुरि भुरि प्रशंसा किया. सफल विद्यार्थियों में अलका कुमारी, एंजेल प्रिया, अंजली कुमारी, अंकिता कुमारी, अनुप्रिया, अंशु भारती, अनुराधा कुमारी, अपराजिता राज, आयांश भारती, चेल्सी दीप, देवयानी भारती, जानवी, जिया राज, मोनाली , निधि चंद्रा , पलक कुमारी ,प्रिंसी प्रिया, राखी कुमारी, सलोनी कुमारी, शुभलक्ष्मी, सीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, स्वीटी कुमारी, तन्नु, वैदेही राज, युवराज, यशराज, विशाल राज, विक्रम कुमार, विक्की कुमार, उमंग रंजन, उत्कर्ष, तेजस्वी कुमार, सुशांत कुमार, कुमार अभिनव, कुमार नैतिक, ईशान आनंद, केशव गौतम, हर्ष राज, हर्ष पाठक, गुलशन कुमार, दिव्यांशु राज, दक्ष राज, आयुष राज, अश्विनी राज, आशीष करकेट्टा, आशीष आनंद, आर्यन राज, अंकित कुमार अमृत राज, अमन कुमार, आलोक कुमार, आदित्य राज शिव कुमार, सोनू कुमार, सत्यम राज, शुभम कुमार सुधांशु सिंह, राजकमल, पुष्प राज, पुस्कर कुमार निखिल राज, लक्की राज, मनोरंजन पटेल नवनीत पांडे, नीतीश कुमार तथा अन्य शामिल थे. इस समारोह में उपस्थित शिक्षक राजा सर, राजीव कुमार, सत्यजीत पटेल, राम रतन कुमार,
सौरभ कुमार, भागवत प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, अवधेश प्रसाद, शुभम पाठक, अनिल पंडित, हेमंत कुमार, अविनाश कुमार निराला सर तथा अन्य ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की.बतातें चलें कि कुछ दिनों पहले आर के मिशन पुरुलिया तथा आर के मिशन नरेंद्रपुर (कोलकाता) में कुल 16 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया था.