Barbigha:-बरबीघा प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त बर्खास्त अकाउंटेंट राहुल कुमार के मामले में जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेश कुमार के दिशा निर्देश पर पांच लोगों के विरुद्ध बरबीघा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.इसमें पिंजड़ी पंचायत के वर्तमान मुखिया पूजा कुमारी उसके पति अजीत कुमार छोटू पंचायत सचिव
ब्रजेश कुमार सिंह अकाउंटेंट राहुल कुमार तथा तकनीकी सहायक नीतीश कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी बरबीघा थाने में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार के दिए गए आवेदन पर दर्ज किया गया है.दरअसल पिंजड़ी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में योजना की राशि के भुगतान में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी के पास पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार के द्वारा ही किया गया था.शिकायत के अनुसार 275315 रुपैया का भुगतान सत्यम ट्रेडर्स के खाते में किया जाना था.लेकिन बर्खास्त अकाउंटेंट राहुल कुमार की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज के खाते में कुल राशि में से 153825 रुपैया का भुगतान अकाउंटेंट राहुल कुमार के द्वारा ही जानबूझकर करने का आरोप लगाया गया था. मामला भदरथी गांव में नवनिर्मित छठ घाट से जुड़ा हुआ है.इस बात की शिकायत सत्यम एंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर बेबी देवी के द्वारा भी विभागीय रूप से किया गया था.हालांकि डीपीआरओ द्वारा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिवेदित किए गए चिट्ठी में यह बताया गया कि मां शीतला इंटरप्राइजेज को राशि का भुगतान पंचायत सचिव और मुखिया के हस्ताक्षर के बिना किया गया था. इसके अलावा 13 अप्रैल 2022 को ₹152000 का एक अन्य भुगतान भी मुखिया पूजा कुमारी के पति अजीत कुमार छोटू के खाते में वेंडर द्वारा किया जाने का आरोप लगाया गया है. गौरतलब हो कि इन सभी मामलों पर जिलाधिकारी ने जांच पड़ताल किया था. अकाउंटेंट राहुल कुमार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.वही दो दिन पूर्व राहुल कुमार द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी पर घूस मांगने सहित अन्य प्रकार का गंभीर आरोप लगाने के बाद आनन-फानन में उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात भी कही जा रही है. मुखिया सहित अन्य लोगों पर लगाया गया आरोप कितना सही है यह तो जांच पड़ताल के बाद ही सामने आएगा