बरबीघा:- शहरी क्षेत्र के अलावा अब गांव की गलियों में भी शिकायत मिलने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के तेउस गांव में गुरुवार को भी एक गली में चार घर के आगे बनाए गए पुष्ठा और सीढ़ी को शिकायत मिलने के बाद तोड़ा गया. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए खुद अंचलाधिकारी
भुवनेश्वर कुमार तथा राजस्व पदाधिकारी सर्वेश कुमार सरकारी अमीन और स्थानीय पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से मिली शिकायत के आलोक में यह कार्रवाई की गई है. गुरुवार को गांव के ही चतुरानंद प्रसाद सिंह,अनिल शुक्ला,शंभू प्रसाद सिंह, तथा राजेंद्र सिंह के घर के आगे किए गए अतिक्रमण को मजदूरों के माध्यम से तोड़कर हटाया गया. इसमें अनिल शुक्ला और राजेंद्र सिंह का अवैध रूप से गली में दिए गए दीवाल को भी तोड़ा गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ पल के लिए पदाधिकारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन लोगों को समझा-बुझाकर और स्थानीय पुलिस बल की सहायता से कार्यवाही को अंजाम दिया गया. वहीं कुछ अन्य ग्रामीणों ने बताया की गली में अवैध तरीके से निर्माण करने के कारण आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. परेशानियों को लेकर ही पदाधिकारी के पास शिकायत की गई थी जिसके बाद इस कार्यवाई को अंजाम दिया गया