अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में एसकेआर कॉलेज बना विजेता..जमालपुर कॉलेज बना उपविजेता

Please Share On

 बरबीघा:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में चल रहे अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में SKR कॉलेज बरबीघा ने JRS कॉलेज जमालपुर को निर्णायक मुकाबले में पराजित करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.वही गुरुवार को स्थानीय एसकेआर कॉलेज के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में तीसरे स्थान के लिए आर.डी. कॉलेज शेखपुरा एवं आर.डी एन्ड डीजे कालेज मुंगेर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.मैंच में दोनों टीमों ने तीन-तीन

गोल किया जिससे मैंच टाई घोषित किया गया इसके बाद रेफरी ने दोनों टीमों को संयुक्त रुप से तृतीय विजेता घोषित किया गया.इससे पहले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए SKR कॉलेज बरबीघा एवं JRS कॉलेज जमालपुर के बीच रोमांचक एवं निर्णायक मुकाबला हुआ.जिसमें SKR कॉलेज बरबीघा के 14 गोल किया.जबकि JRS कॉलेज जमालपुर कुल 08 (आठ) गोल ही कर सका.फलस्वरूप निर्णायक मंडल ने एस. के. आर कॉलेज बरबीघा कोबालाजी विजेता तथा जे आर एस कॉलेज जमालपुर को उपविजेता घोषित किया.एस. के. आर. कॉलेज के प्राचार्य नवल प्रसाद एवं प्रोफ़ेसर वीरेंद्र पांडे ने सभी खिलाड़ियों को चॉकलेट देकर बधाई दिया.निर्णायक मंडली में उच्च विद्यालय के शिक्षक आचार्य गोपाल जी, विकास कुमार एवं मैच रेफरी नीरज कुमार, शामिल थे.वही दीपक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि के सहयोग से मैच का सफल संचालन हो सका.इस मौके पर खेल आयोजक प्रो. अशोक कुमार, डा. राज मनोहर कुमार, डा यू. पी. दास, श्री संतोष कुमार, नेटश्री प्रमोद कुमार, देवेंद्र, वेद आदि उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. बता दे कि अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण आगमी 26.11.2022 को माननीया कुलपति प्रो. श्यामा राय एवं प्रो. कुमारेश प्र. सिंह के हाथों सम्पन्न होगा. उसी दिन एसकेआर कॉलेज महाविद्यालय में एन. सी. सी. कार्यालय का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल एम. के. सिंह के द्वारा किया जाएगा.



Please Share On