क्यूआर कोड के जरिए साइबर ठगी करने वाले बदमाश को नागरिकों ने दबोचा..कमीशन पर करता था काम

Please Share On

शेखोपुरसराय:- थाना क्षेत्र के शेखोंपुर बाजार में एक मोबाइल दुकानदार को झांसा देकर उसके फोन-पे से साइबर ठगी कर रुपयों का निकासी करने वाले अंतर जिला गिरोह के एक बदमाश को दुकानदार ने स्थानीय नागरिकों की सहायता से धर दबोचा.बाद में नागरिकों ने उसे शेखोपुर सराय थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे पुलिस ने गुरुवार को उसके विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर

उसे शेखपुरा जेल भेज दिया. पकड़े गए बदमाश की पहचान निकटवर्ती नवादा जिला अंतर्गत शाहपुर पुलिस ओपी क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी अनिल राम के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है.सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवक अंतर जिला साइबर फ्रॉड गिरोह के लिए कमीशन पर काम किया करता था. गिरोह के बदमाश इसके बैंक खाते पर ठगी के रुपयों को भेजता था औरबालाजी यह उस रुपयों को पिछले कुछ दिनों से बाजार के एक जान पहचान के मोबाइल दुकानदार को अपने झांसे में लेकर उसके बैंक खाता में भेजकर कैश करवाया करता था. झांसे में आकर मोबाइल दुकानदार युवक को तीन चार बार अपने खाते से रुपयों की निकासी कर दे दिया.इसी क्रम में बैंक ने किसी के शिकायत पर मोबाइल दुकानदार के बैंक खाते को लॉक कर दिया. बैंक खाता लॉक होने के बाद जब दुकानदार शिकायत लेकर बैंक पहुंचा तब बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपके खाते में साईबर ठगी का रुपया बार बार आने के कारण लॉक कर दिया गया है. यह बात सुनकर दुकानदार के पैरों तले जमीन खिसकने लगी.इसी क्रम में विकास कुमार को बाजार के एक दूसरे दुकान पर बैठा देखकर उसे धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरी तरफ यह बात भी सामने आई है कि वह क्यूआर कोड का फोटो खींचकर साइबरनेट अपराधियों के पास भेज दिया करता था. इसके बाद साइबर अपराधियों के द्वारा उसी क्यूआर कोड पर दुकानदार के खाते में पैसे भेजे जाते थे और दुकानदार पकड़े गए युवक को नगद पैसा दिया करता था. खाता लॉक होने के बाद मामले का भंडाफोड़ हुआ और आखिरकार युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.



Please Share On