स्टैंड की बंदोबस्ती के बावजूद सड़क पर से खुल रही यात्री बस टेंपो सहित अन्य वाहन..नगर परिषद के पास ठोस प्लान का दिख रहा अभाव

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा के पास ठोस प्लान का अभाव होने के कारण नगर परिषद की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है.कुछ दिन पहले बुलडोजर लेकर व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी खुद सड़कों पर उतरे थे.लेकिन व्यवस्थाएं ढाक के तीन पात वाले मुहावरे को चरितार्थ कर रही है. जहां जहां से दुकानों को हटाया गया था एक बार फिर से लगभग जगह स्थाई रूप से दुकानों को लगा लिया गया है.शहर में जाम की यथा

स्थिति उत्पन्न हो गई है. अपने कर्तव्यों को निभाकर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी और कर्मचारी चैन की नींद सो रहे हैं. इधर शहर में एक बार फिर से जाम के कारण जनता त्राहिमाम कर रही है.बरबीघा नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार,थाना चौक, पुराना प्रखंड कार्यालय के सामने आदि जगहों पर साइड लेने को लेकर आए दिन वाहन चालकों के बीच गाली गलौज होना सामान्य सी बात हो गई है.फुटपाथी दुकानदारों ने सड़क पर दुकानें सजा कर फिर से अपना धंधा करना शुरू कर दिया है.दूसरी तरफ विभिन्न बस और टेंपो स्टैंड को लेकर नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए में बंदोबस्ती किया गया है.लेकिननेट अधिकांश छोटे बड़े यात्री वाहन आज भी सड़कों पर से खुलती है.इसको लेकर ना तो नगर परिषद द्वारा और ना ही परिवहन विभाग द्वारा कोई पहल होता है.नगर परिषद कार्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर से ही प्रत्येक दिन सरमेरा और मोकामा के लिए यात्री बस सड़क पर से ही खुल रही है.यही नहीं कुछ यात्री वाहन तो स्थाई रूप से सड़क के किनारे खड़े रहते हैं.वही दिनभर थाना चौक से लेकर श्री बाबू चौक तक सड़क के दोनों किनारे टेंपो चालकों का कब्जा रहता है.सड़क पर अनगिनत चार पहिया वाहन स्थाई रूप से पार्क किये रहते हैं.नगर परिषद की अनदेखी की वजह से इस व्यवस्था के कारण शहर में जाम लगना यह दुर्घटनाएं होना सामान्य सी बात है.मोटेबालाजी तौर पर लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि नगर परिषद के पास शहर को व्यवस्थित रखने के लिए ठोस प्लान और मजबूत इच्छाशक्ति की कमी है. उधर सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि हम लोग मजबूरी बस दुकान लगा रहे हैं. नगर परिषद अगर हमें जगह उपलब्ध करवा दें तो हम लोग वहीं बैठ कर अपना अपना व्यापार करेंगे.



Please Share On