Sheikhpura:-मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण छत्र योजना के तहत 21 दिव्यांग जनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल कलेक्ट्रेट परिसर में शिविर लगाकर दिया गया। इन सभी दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल पर डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि पहले आओ पहले पाओ के तहत जिले के वैसे 21
दिव्यांग जनों को यह ट्राई साइकिल दी गई है । जो या तो पढ़ाई कर रहे हैं या फिर व्यवसाय कर रहे हैं। इसमें शर्त यह है कि उनकी आयु 18 साल होनी चाहिए और कार्यस्थल या फिर पढ़ने के लिए उन्हें 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती हो । इस बारे में जानकारी देते हुए समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन के तहत जिले में कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 53 को स्वीकृति मिली है। जिसमें से 21 ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाया गया है। उसे वितरित कर दिया गया है। बैटरी से संचालित ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांगों में खुशी छाई है। इस दिव्यांग जनों में शामिल सामस बुजुर्ग के रिंकू कुमार ने बताया कि वह बरबीघा में A1 स्टूडियो संचालित करता है और अब उसे अपने घर से कार्यस्थल पर जाने में काफी सुविधा होगी । उसी तरह से अरियरी के हनुमानगंज गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने कहा कि वह बीएड की पढ़ाई नालंदा में कर रहे हैं बैटरी चलित ट्राई साइकिल मिलने से अब उनके जीवन में सफर आसान हो गया है। निमी गांव के बड़ेगांव के निवासी बालमुकुंद कुमार ने कहा कि वह प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है अब इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी।