बरबीघा में पुलिस का इकबाल खत्म, दुकान का दरवाजा तोड़कर लाखों की हुई चोरी

Please Share On

Sheikhpura: ठंड का मौसम बढ़ते ही एक बार फिर से बरबीघा नगर शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. बुधवार की रात्रि भी नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक किराने की दुकान का दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी कर लिया गया. चोरों ने लकड़ी का बना हुआ दरवाजा तोड़ा और फिर दुकान के अंदर गल्ला में रखा हुआ लगभग एक लाख रुपया नकद चुरा लिया.

मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार मुरारी बरनवाल के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मिशन ओपी में आवेदन दी गई है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बुधवार की संध्या 8:00 बजे के आसपास दुकान बंद करके घर चले गए थे. गुरुवार की सुबह जब टहलने के लिए निकला तो देखा कि उनके दुकान का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. जांच करने पर पाया गया कि दुकान के अंदर गल्ला में रखा हुआ रुपया गायब है. हालांकि चोरों ने दुकान से किसी अन्य सामान की विशेष तौर पर चोरी नहीं किया.



घटना के बाद सूचना मिलते ही जांच पड़ताल के लिए मिशन ओपी थाने के सब इंस्पेक्टर अजय यादव भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर से शहर के व्यापारियों व नगर वासियों में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़ा किया है. बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व इसी ठंड के मौसम में एक के बाद एक तीन दर्जन से अधिक दुकानों तथा घरों में लगातार हुई चोरी की घटना ने शहर में सनसनी मचा दिया था. विभिन्न चोरी की घटनाओं में एक करोड़ से अधिक का संपत्ति का चोरी हुआ. लेकिन पुलिस आज तक किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है. वहीं इस बार फिर चोरी की कुछ घटनाओं ने सर वासियों की नींद हराम कर दी है.

Please Share On