रात में वसूली करते धरा गए वर्दीवाले, एसपी साहब ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Please Share On

Sheikhpura: रात्रि गस्ती के दौरान वाहनों से नाजायज राशि वसूल करना जिले के दो पुलिस पदाधिकारी और दो पुलिस जवान को मंहगा पड़ गया. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मौके पर इन सभी को राशि वसूलते पकडे जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया.

इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश दिया. एसपी ने यह कार्रवाई रात्रि में स्वयं पुलिस गस्ती का जायजा लेते हुए किया. रात्रि में एसपी अचानक पुलिस के रात्रि गस्ती का जायजा करने निकल गये. इस दौरान एसपी अपने सरकारी वाहन और वर्दी को छोड़कर आम नागरिक के रूप में पूरे व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे. इस सम्बन्ध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में वे जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे रात्रि गस्ती का जायजा लेने निकले थे.



इसी दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र के कालेज मोड़ के पास पुलिस टीम को एक व्यवसायिक वाहन से रात्रि वसूल करते पाया. यहां वसूली कर रहे एक पदाधिकारी और एक जवान को निलम्बित कर दिया. उसके बाद एसपी अपने निरीक्षण अभियान के चेवाडा प्रखंड की ओर बढे. वहां लखीसराय, जमुई और शेखपुरा की सीमा पर करंडे थाना पुलिस द्वारा गस्ती और वाहन चेकिंग के नाम पर वाहनों से रुपया वसूल करते पाए गए. नाजायज वसूली का सजा पाने वाले एक एक अधिकारी और जवान सदर थाना शेखपुरा और उतने ही करंडे थाना के पदास्थापित अधिकारी और जवान है. गौरतलब है कि एसपी पहले भी इस प्रकार की कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी और जवान को दंडित किया है.

Please Share On