लैंगिक हिंसा की रोकथाम के लिए निकाली गई जागरूकता रैली, काफी संख्या में लोग रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के तेउस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 से लैंगिक हिंसा की रोकथाम को लेकर बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली बरबीघा प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तृप्ति सिन्हा के नेतृत्व में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से निकाली गई.

रैली के माध्यम से बताया गया कि लैंगिक असमानता एक सामाजिक बुराई और अपराध है. अगर हम इसे दूर नहीं करते तो इसके नकारात्मक प्रभाव से हमारे बच्चों का चहुँमुखी और सर्वांगीण विकास बाधित होगा. समाज में लैंगिक हिंसा या भेदभा बिल्कुल भी नही होना चाहिए. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका रीना भारती एवम सेविका दीदी जुली कुमारी के द्वारा सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में भी जानकारी दी गई.



उनलोगों ने कहा कि महिला/बालिका हिंसा उन्मूलन में हम सभी को अपना योगदान देना है. हम सभी का दायित्व बनता है कि समाज में व्याप्त इस कुरीति के प्रति आवाज बुलंद कर इसे समाप्त करने का प्रयास करें. समाज में महिला व बालिका के प्रति हिंसा बिलकुल ना हो इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. इस अवसर पर अन्य सेविका दीदी मीना कुमारी, कंचन माला, शशिमाला, सुनीता कुमारी, रंजू कुमारी, जीविका दीदी  समेत कई ग्रामीण महिलाएँ मौजूद थीं.

Please Share On