महिला उत्पाद दारोगा से बदतमीजी और छापामार टीम पर हमला करने के मामले में एक दर्जन पर FIR

Please Share On

Sheikhpura:- जिले के बरबीघा के जयरामपुर थाना के पीछे बढ़नपुरा गांव में शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम में महिला पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने और छापामार दल पर हमला करने के मामले में बुधवार को एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी मद्य निषेध निरीक्षक सह उत्पाद

थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि बढ़नपुरा गांव में छापेमारी करने गई टीम में उत्पाद विभाग की महिला दारोगा प्रीति कुमारी, मीनू कुमारी इत्यादि पदाधिकारी थी। वही गांव के लोगों ने उत्पाद विभाग के वाहन को घेर लिया और हाथापाई करने लगे। महिला पुलिस पदाधिकारी से बदतमीजी की। इसमें राहुल चौधरी, अजय मांझी, मुन्ना कुमार, प्रमोद कुमार, गुड्डू चौधरी, रिंकू चौधरी, राजीव चौधरी, राकेश चौधरी, राजेंद्र मांझी, राजकुमार मांझी, छोटे मांझी और मुकेश चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। कई अन्य अज्ञात को शामिल किया गया है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी गाड़ियों को क्षति करने की कोशिश करने, महिला पदाधिकारियों से बदतमीजी इत्यादि आरोप लगाए गए हैं।इस बाबत जयरामपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि छापामार दस्ते पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी गई है।



Please Share On