बरबीघा:- शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार का जिले के विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण लगातार जारी है. सरकारी योजनाओं का लोगों तक सही तरीके से लाभ पहुंचे इसके लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को वे बरबीघा प्रखंड के पाक पंचायत में चल रहे सरकारी योजनाओं का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. जांच के क्रम में सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों
की स्थिति,पैक्स गोदाम सहित विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं का गहनता पूर्वक जांच पड़ताल किया गया. जांच के क्रम में सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता पाई गई. इसके अलावा पंचायत में पैक्स द्वारा किसानों का धान नहीं खरीदने को लेकर भी चिंता जाहिर किया. पैक्स की स्थिति में सुधार करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए किसानों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया गया है.पाकपर गांव में स्थित मध्य विद्यालय में रंगाई पुताई में निम्न स्तरीय मटेरियल के उपयोग किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई. आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चों की संख्या से कम उपस्थिति पर भी उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका से सवाल जवाब दिया. आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकित 30 बच्चों में से केवल 17 ही उपस्थित पाए गए. आंगनबाड़ी केंद्र में वरती जा रही अनियमितता को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक समुचित तरीके से पहुंचे इसके लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसके अलावा प्रखंड स्तरीय
पदाधिकारियों को भी सरकारी योजनाओं का सही ढंग से संचालन हो इसके लिए लगातार नजर बनाए रखने के लिए आदेश दिया गया है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया पति रिकू कुमार, मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे थे