बरबीघा:-नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयनित होकर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद घर लौटे महिला हैंडबॉल खिलाड़ी का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया.महिला खिलाड़ी सोनम कुमारी के साथ उनके प्रशिक्षक सह नेशनल रेफरी बबलू कुमार भी थे.श्री कृष्ण सिंह चौक पर पहुंचते ही
खेल प्रेमियों ने उन दोनों का भव्य स्वागत किया.इस मौके पर हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल जी अध्यक्ष विशाल, संयुक्त सचिव यशपाल जी, खिलाड़ी सत्यम कुमार पियूष कुमार सौरभ झा चांदनी कुमारी आदि के साथ हैंडबॉल के कई खिलाड़ी एवं सोनम के माता पिता भी मौजूद थे. इस संबंध में आचार्य गोपाल जी ने बताया की सोनम प्लस टू हाई स्कूल बरबीघा की दसवीं कक्षा की छात्रा है. चार भाई और दो बहनों में वह सबसे छोटी है.उसकी बहन राधिका भी हैंडबॉल की खिलाड़ी है. सोनम बाएं हाथ की खिलाड़ी है.नेशनल स्तर पर पहचान बनाने वाली सोनम के पिता एक चापाकल मिस्त्री हैं. संसाधनों के अभाव में भी सोनम के अलावा कई ऐसे बच्चे हैं जो हैंडबॉल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.इसके पहले भी ईस्ट जोन में रोहित कुमार, नेहा कुमारी, प्रेरणा सिन्हा, रूनी कुमारी, छोटी कुमारी तथा कनक कुमारी ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है.नेशनल प्रतियोगिता में बबलू कुमार, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, कनक कुमारी, नेहा कुमारी, प्रेरणा सिन्हा आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. इस अवसर पर सोनम के माता-पिता को भी हैंडबॉल की टीम द्वारा सम्मानित किया गया.
नेशनल प्रतियोगिता में बिहार ने दूसरे स्थान पर जमाया कब्जा
सोमवार को बिहार के सारण जिला के बनियापुर बड़ा लौवा संत जलेश्वर एकेडमी के खेल मैदान में आयोजित 37वी सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल का फाइनल बिहार और हरियाणा के बीच खेला गया.निर्धारित 50 मिनट में दोनो टीम 24 – 24 के बराबरी पर रही.निर्णायक ने दोनो टीम को अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया. एक बार फिर से मुकाबला टाइ होता दिख रहा था लेकिन आखिरी मिनट में हरियाणा ने एक गोल से बढ़त बना 27 – 26 के अंतर से मैच अपने नाम कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया. दूसरे स्थान पर बिहार जबकि तीसरे स्थान पर पंजाब का कब्जा रहा. बेस्ट गोलकीपर बिहार के निक्की तो बेस्ट प्लेयर का अवार्ड हरियाणा के मंजीत को मिला.