डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट हुआ संपन्न

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा स्थित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ‘एनुअल स्पोर्ट्स मीट’ का समापन समारोह पूर्वक किया गया.समापन समारोह में अतिथि के रूप में पहुंचे सरमेरा प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार एवम शेखपुरा जिले के सेवानिवृत्त खेल प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पदक देकर सम्मानित किया. टैगोर, टेरेसा, कलाम और ध्यानचंद चार

हाउस में बंटे छात्र-छात्राओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में टेरेसा हाउस विजेता एवम टैगोर हाउस उप-विजेता घोषित हुई.लड़कियों की ओर से दिव्या कुमारी को जबकि लड़कों की ओर से छोटू कुमार को बेस्ट एथलीट चुना गया.विद्यालय के खेल प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक चले इस स्पोर्ट्स मीट में दो हजार छात्र-छात्राओं के बीच दो दर्जन से अधिक प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों ने पांच सौ से अधिक मेडल्स जीते.इससे पूर्व विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान कर किया.अतिथियों की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दीबालाजी गई और उनका प्रोत्साहन किया गया. प्राचार्य सुधांशु शेखर ने इस तीन दिवसीय खेल-कूद कार्यक्रम के सफल निष्पादन के लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी. समूचे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वालंटियर छात्रों एवम कमेंट्री इन-चार्ज अचिन्त्य कुमार अचल को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया.



Please Share On