बरबीघा- शहर के महुआतल स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट 12वीं इंग्लिश एवं बायोलॉजी (सत्र- 2023-24) के पढाई के लिए विद्यार्थियों को गुणवत्तांपूर्ण शिक्षा के साथ महाबचत ऑफर भी दे रहे है. 12वीं वर्ग में पढ रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वे 25 दिसम्बर को संस्थान पहुँचकर अपना नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ऑफर का लाभ उठावें एवं 2 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे है क्लास को ज्वाईन कर सके.ज्ञातव्य हो कि इस संस्थान से प्रत्येेक वर्ष छात्र-छात्रा 12वीं बोर्ड परीक्षा, पारा-मेडिकल, बीएससी नर्सिंग, एग्रीकल्चंर आदि परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गौरवांवित करने का काम करते है. गतवर्ष इस संस्थान से कुल 25 विद्यार्थियों ने पारा-मेडिकल, बीएससी नर्सिंग एवं एग्रीकल्चकर के प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था जिसमें कुल 18 विद्यार्थियों का नामांकन सरकारी कॉलेज में हो चुका है.आपकों मालूम हो कि पारा-मेडिकल, बीएससी नर्सिंग, एग्रीकल्चरर कोर्स को प्राईवेट संस्थाूनों से करने के लिए लगभग 2 से 4 लाख रूपये तक की खर्च आती है जबकि इस प्रतियोगिता परीक्षा को पास कर पढने में मामूली रकम लगभग 20 से 25 हजार रूपये लगते है.उसमें भी ट्यूशन फी की राशि सरकार स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) के रूप में विद्यार्थियों के बैंक खाते में रिटर्न कर देती है.
इस सत्र में मिलेंगें विशेष सुविधा-
(1) डिजिटल ग्राफिक्स क्लास (डिजिटल बोर्ड के माध्यम से) टॉपिक्स के साथ दिए जाएगें।
(2) 10 मॉक टेस्ट नि:शुल्क आयोजित किए जाएगें।
(3) प्रैक्टिकल क्लास नि:शुल्क कराये जाएगें। (4) 12वीं इंग्लिश क्लास पढने वाले विद्यार्थियों को इंग्लिश स्पोकेन क्लास नि:शुल्क दिए जाएगें।
(5) 25 दिसम्बर को एडमिशन करवाने वाले विद्यार्थियों को गारंटी कैशबैक दिए जाएगें।