अग्निशामक विभाग की अच्छी पहल, मॉक ड्रिल कर आग पर काबू पाने का बताया गया उपाय

Please Share On

Sheikhpura: रेफरल अस्पताल बरबीघा के परिसर में मंगलवार को मॉक ड्रिल के माध्यम से रसोई गैस के सिलेंडर में लगने वाली आग पर काबू पाने का उपाय बताया गया. जिला अग्निशामक विभाग के कर्मियों द्वारा यह मॉक ड्रिल दर्जनों लोगों के सामने किया गया.

इस संबंध में अग्निशामक विभाग के कर्मचारी तेजा राम ने बताया कि अगर रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग जाए तो लोगों को सबसे पहले बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए. अगर गैस का रिसाव एक दिशा में हो रहा है और एक ही दिशा में आग लगी है तो आप दूसरी तरफ से रेग्यूलेटर बंद कर सकते हैं. लेकिन अगर आग चारों तरफ फैल गई है तो इस स्थिति में रेग्यूलेटर को बंद करना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस स्थिति से निपटना भी आसान हैं. इसके लिए घर में पड़ी कोई भी बेडशीट या चादर लेकर उसे पानी से गीला कर लें. इसके बाद इस गीली बेडशीट को अंदर की तरफ हाथ करके पकड़े क्योंकि अगर आपके हाथ बाहर होंगे तो वे झुलस सकते हैं. इसके बाद जिस सिलेंडर से आग निकल रही है उसके चारों तरफ गीली बेडशीट को लपेट दें.आग फौरन बुझ जाएगी.



इस आसान उपाय से सिलेंडर से निकल रही आग तो बुझ जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कि रेग्यूलेटर अभी भी बंद नहीं हुआ है. इस स्थिति में थोड़ा सा चादर सिलेंडर पर से हटाएं और बिना एक पल गंवाए रेग्यूलेटर बंद कर दें. इस आसान तरीके से सिलेंडर से निकल रही आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो उसे कभी भी जमीन पर फेंकना नहीं चाहिए. इससे सिलेंडर फटने की संभावनाएं बढ़ जाती है. मौके पर मौजूद अस्पताल के प्रबंधक राजन कुमार सहित कई कर्मचारियों ने बारी-बारी से आग पर काबू पाने का प्रैक्टिकल तरीके से प्रयास किया. बताते चलें कि अग्नि सुरक्षा को लेकर अग्निशामक विभाग के कर्मचारी बैंक, होटल, ढाबा, पेट्रोल पंप सहित अन्य सरकारी संस्थानों में पहुंचकर मॉक ड्रिल माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है.

Please Share On