शेखपुरा. नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद लोगों के अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी को लेकर शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 अहियापुर मोहल्ले से प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए पप्पू रजक चुनाव में हार के बाद मोहल्ले के लोगों के बीच ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटते नजर आए. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों के बीच
मिठाई का वितरण किया. हारे हुए प्रत्याशी का ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटने का समाचार दिनभर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्याशी पप्पू रजक ने बताया कि उनके वार्ड में जिन लोगों ने भी उन्हें वोट दिया है अथवा जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया वे उन सभी का धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा लोग जीतने की खुशी में मिठाई बांटते हैं. वे हार की खुशी में लोगों के बीच मिठाई बांट रहे हैं. उन्होंने कहा जनता उनके साथ हमेशा खड़ी रही है. आज नहीं तो अगली बार जीत जरूर मिलेगी. हारने के बाद काफी मायूस भी दिखे परंतु उनके इस प्रयास का लोगों ने काफी तारीफ किया. इस मौके पर उनके समर्थकों में अब्दुल समद, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद समी, मोहम्मद परवेज, फंटूश कुमार, राहुल कुमार, सनी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.