बरबीघा:- प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा की छात्राओं की टीम ने राज्यस्तरीय बैंड प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया.इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना पटना के निर्देशानुसार ऑनलाइन इंटर स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के स्काउट एंड
गाइड यूनिट के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ते राज्य स्तर पर अपना डंका बजा दिया. इस प्रतियोगिता में जहां छात्राओं की टीम को पूरे राज्य में दूसरा जबकि छात्रों की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं की टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. छात्र-छात्राओं की टीम को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विद्यालय द्वारा सम्मानित भी किया गया.इस अवसर पर संजय कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहते हैं. राज्य स्तरीय इंटर स्तर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर के विद्यार्थियों ने यह बता दिया कि प्रतिभा किसी जगह की मोहताज नहीं होती. बस उसे निखारने के लिए एक अच्छे मार्गदर्शक की जरूरत होती है. हमारे विद्यालय के शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को कई दिशा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए लगातार बेहतर प्रयास किया है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अब प्लस टू उच्च विद्यालय के बच्चे अन्य विद्यालयों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं