बरबीघा में शनिवार को होगा व्यापार मंडल का चुनाव..451 मतदाता अध्यक्ष पद के लिए डालेंगे वोट दो गुट में बंटा खेमा

Please Share On

बरबीघा:-जिला प्रशासन द्वारा बरबीघा प्रखंड में व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी कर लिया गया है. शनिवार को बैलट पेपर के माध्यम से 451 मतदाता दो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि व्यापार मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने के

बाद केवल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे.अध्यक्ष पद के लिए पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मला देवी और महेश प्रसाद सिंह आमने-सामने हैं. चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद ही मतगणना का कार्य भी शुरू किया जाएगा. शनिवार को देर शाम तक विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष तरीके से प्रशासन की मौजूदगी में चुनाव संपन्न कराया जाएगा.इस चुनाव में इस बार गुटबाजी की खबरें भी अंदरबालाजी खाने से निकलकर सामने आ रही है.एक तरफ बरबीघा विधायक के बेहद करीबी माने जाने वाले ब्रजेश कुमार उर्फ नागी सिंह की पत्नी निर्मला देवी मैदान में है. दूसरी तरफ ऐसी चर्चा हो रही कि विधायक सुदर्शन कुमार के ही करीबी माने जाने वाले एक शख्स के इशारे पर महेश प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन करवाया है. इसके बाद से ही व्यापार मंडल चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.गौरतलब हो कि अध्यक्ष को छोड़कर बारह कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव भी किया जाता है.इसमें प्रथम वर्ग से छः सदस्य निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष होते हैं.वही बाकी छः सदस्य दूसरे वर्ग से मतदाताओं को बनायानेट जाता है.बीडियो ने बताया कि प्रथम वर्ग से रूचि नहीं लेने के कारण कार्यकारिणी सदस्य का चार पद रिक्त रह गया है.शेष बचे आठ कार्यकारिणी सदस्य दोनों वर्गों से निर्विरोध निर्वाचित किये गए हैं. सभी नवनिर्वाचित सदस्य निर्मला देवी के खेमे के बताए जा रहे हैं. गुटबाजी के बीच एक बार फिर से निर्मला देवी अपनी कुर्सी बचा पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा



Please Share On