10 तारीख को होगी शराब के साथ जब्त वाहनों की नीलामी, जानिए आप कैसे नीलामी में हो सकते हैं शामिल

Please Share On

Sheikhpura: शराबबंदी के दौरान जिले में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की जाएगी. यह सभी वाहन छापामारी के दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग ने शराब के साथ बरामद किया था. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कानूनी कार्रवाई पूरा करते हुए 10 जनवरी को नीलामी की तिथि निर्धारित की है.

इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को समाहरणालय में 31 वाहनों की नीलामी की जाएगी. इसमें ट्रक, लग्जरी कार सहित बड़ी संख्या में दो पहिया मोटरसाइकिल शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह नीलामी खुली बोली के आधार पर आयोजित की गई है. सभी वाहनों की नीलामी के लिए अलग-अलग न्यूनतम राशि निर्धारित की गई है. नए मद्य निषेध कानून के अंतर्गत जब्त किए गए वाहन के स्वामी यदि अपने वाहन को मुक्त कराना चाहते हैं तो वह नियमों के तहत पेनाल्टी अदा कर वाहन ले सकते हैं.



ऐसे वाहनों की नीलामी स्थगित कर दी जाएगी. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर खुली नीलामी के माध्यम से वाहनों को नीलाम करते हुए राजस्व प्राप्त करने का काम किया है. इस संबंध में सरकार द्वारा जब्त वाहनों को उसके समतुल्य मूल्य के 50% पेनाल्टी देकर बिना नीलामी किए ही जब्त वाहन के स्वामी को देने का नया नियम भी संशोधित किया है. तिथि निर्धारण के बाद इस संबंध में जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग द्वारा सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

Please Share On