Sheikhpura: श्रम संसाधन विभाग के सहयोग से जिला नियोजनालय द्वारा अरियरी प्रखंड मुख्यालय में जॉब मेला का आयोजन किया गया. यहां जमुई चकाई की एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज द्वारा 24 युवकों को गार्ड और सुपरवाइजर के पद पर चयन किया गया.
प्रखंड स्तर पर जॉब कैंप का आयोजन जिले के सभी प्रखंड में आने वाले दिनों में जारी रहेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि बुधवार को अरियरी प्रखंड के लिए आयोजित कैंप में 42 युवकों ने कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन दिया. जिसमें से 24 का चयन कर लिया गया. इन सभी को 25 दिनों का प्रशिक्षण जमुई जिले के चकाई में दिया जाएगा.
उसके बाद इनकी तैनाती बिहार और झारखंड के जिलों में की जाएगी. जिन्हें 12 से लेकर 15 हज़ार रुपए तक की प्रति माह मानदेय दी जाएगी. बिहार और झारखंड से बाहर की तैनाती पर इन युवकों को 15 से 17 हज़ार रुपए का प्रति माह मानदेय मिलेगा. उन्होंने आने वाले दिनों में अन्य प्रखंडों पर अधिक से अधिक नौकरी के इच्छुक आवेदकों को शामिल होने की अपील की है. कंपनी द्वारा यह आयोजन पूरे सप्ताह जारी रहेगा. यहां आने वाले बेरोजगारों का निबंधन और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा. आवेदकों के 10वीं और 12वीं पास शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ लंबाई और वजन के आधार पर चयन किया जा रहा है.